लाहुल में सेना का जवान पॉजिटिव

By: Jul 23rd, 2020 12:20 am

प्रशासन ने सील किया दालंग ट्रांजिट कैंप , चार जवान किए आइसोलेट

केलांग –रजनजातीय जिला लाहुल-स्पीति के दालंग में क्वारंटाइन किए गए सेना के जवानों में से एक जवान के सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। ऐसे में लाहुल-स्पीति पुलिस ने जहां दालंग ट्रांजिट कैंप को कंटेनमेंट जोन में तबदील कर दिया है, वहीं यहां पर मौजूद चार जवानों को भी आइसोलेट कर दिया गया है। एसपी लाहुल-स्पीति राजेश धर्माणी ने खबर की पुष्टि की है।  उल्लेखनीय है कि  लाहुल-स्पीति में जून माह के अंतिम सप्ताह में जहां कोरोना का पहला मामला सामने आया था, वहीं अब तक जिला में चार कोरोना के मामले सामने आ चके हैं। ये सभी बीआरओ के मजदूर थे, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। ऐसे में लाहुल-स्पीति प्रशासन ने जहां इन सभी मजदूरों का उपचार शुरू किया और कुछ ही दिनों में ये सभी स्वस्थ हो गए और इनकी दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई। ऐसे में बुधवार को एक बार फिर घाटी के लोगों को चौंकाने वाली खबर सामने आई और लाहुल के दालंग में मौजूद आर्मी के ट्रांजिट कैंप में क्वारंटाइन किए गए जवानों में से एक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। प्रशासन का कहना है कि चार जुलाई से ट्रांजिट कैंप में सेना के कुछ जवानों को क्वारंटाइन किया गया था। इस बीच एक जवान की तबीयत बिगड़ी और 18 जुलाई को उसे सेना के पालमपुर स्थित अस्पताल के लिए रैफर किया गया। आर्मी अस्पताल पालमपुर में इस जवान का कोरोना टेस्ट भी किया गया और सैंपल जांच के लिए भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई है। लाहुल-स्पीति प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि अगर जवान की ट्रैवल हिस्ट्री की बात की जाए, तो उन्हें सेना के अधिकारियों ने यह सूचना दी है कि जुलाई माह के पहले सप्ताह में यह जवान पठानकोट से मनाली के समीप पलचान पहुंचा था। इसके बाद यह जवान चार जुलाई को दालंग ट्रांजिट कैंप पहुंचा था। यहां पर इन्हें क्वारंटाइन किया गया था। उधर, केलांग के कार्यकारी एसडीएम अनिल कुमार ने बताया कि प्रशासन ने दालंग में मौजूद सेना के ट्रांजिट कैंप का जायजा लिया है। उन्होंने बताया कि सेना के अधिकारियों की तरफ से यह सूचना बुधवार को मिली कि उक्त ट्रांजिट कैंप में क्वारंटाइन किए गए जवान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। ऐसे में यहां मौजूद चार जवानों को आइसोलेट किया गया है। एसपी लाहुल-स्पीति राजेश धर्माणी का कहना है कि दालंग ट्रांजिट कैंप को सील किया गया है। पुलिस प्रशासन ने इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। पुलिस जवानों की यहां तैनाती कर दी गई है। उनका कहना है कि प्रशासन को आर्मी के अधिकारियों द्वारा यह सूचना दी गई कि दालंग ट्रांजिट कैंप में क्वारंटाइन किए गए जवानों में से एक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि उक्त जवान को 18 जुलाई को ही पालमपुर में मौजूद सेना के अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App