लापरवाही न बरतें

By: Jul 13th, 2020 12:05 am

-राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा

वैश्विक महामारी कोरोना अभी तक भी दुनिया के लिए अभिशाप बना हुआ है। देश में पुलिस अधिकारी और अन्य सरकारी अफसर जिनके कंधों पर कोरोना से देश को बचाने की भारी जिम्मेदारी है, इनमें से कुछेक कोरोना की चपेट में आने की खबरें हैं। पंजाब में पिछले एक-दो दिन में कुछेक पीसीएस, डिप्टी कमिश्नर, एसएसपी, एसडीएम के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें सामने आईं जो कि बहुत बड़ी चिंता का विषय है क्योंकि इन्होंने ने ही तो कोरोना से आम लोगों को बचाने में मुख्य भूमिका निभानी होती है। हमारे देश में कोरोना को बढ़ने से रोकने के लिए सख्त लॉकडाउन भी लगाया था, हालांकि अब सरकारों ने देश की अर्थव्यवस्था को गतिमान करने और लोगों को रोजी-रोटी और रोजगार के लिए देश-प्रदेशों को काफी हद तक अनलॉक भी कर दिया है। लेकिन यह किसी को नहीं भूलना होगा कि अनलॉक का मतलब कोरोना से देश मुक्त हो चुका है, यह बिलकुल नहीं है। अब भी देश में दिन-प्रतिदिन भारी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं अभी भी कोरोना को लेकर लापरवाही से देश में कोरोना को लेकर हालात खराब हो सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App