लघु उद्योग भारती ने कोविड फंड में दिए 11 लाख

By: Jul 9th, 2020 12:22 am

बीबीएन।  लघु उद्योग भारती की प्रदेश इकाई ने मुख्यमंत्री स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड में 11 लाख रुपए का डिमांड ड्राफ्ट मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर को सौंपा। लघु उद्योग भारती के प्रदेशाध्यक्ष राजीव कंसल ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते पूरा विश्व इस समय एक गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री तथा उद्योग मंत्री से कोविड-19 महामारी के संकटकाल में हुई भारी क्षति से लघु उद्यमियों के लिए राहत पैकेज की मांग भी रखी । उन्होंने कहा कि प्रदेश के लघु उद्यमियों को पहले तो माल तैयार करने में दिक्कत आ रही है उसके बाद  तैयार माल को बाजार में बेचना मुश्किल हो रहा है। कंसल ने कहा कि प्रदेश के ज्यादातर लघु उद्योग आर्थिक संकट के चलते बंद होने की कगार पर आ गए हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार से आर्थिक पैकेज की आस में ही लघु उद्यमी टकटकी लगाए बैठे हैं। इस मौके पर लघु उद्योग भारती के फार्मा विंग के संयोजक चिंरजीव ठाकुर, बद्दी इकाई के अध्यक्ष राम कृष्ण शर्मा, देवेंद्र राणा, सतपाल जस्सल, अखिलेश यादव, चंचल गर्ग, राकेश लखनपाल, योगराज, मृनाल यादव, मुकेश कुमार, मुनीष राजौरा, नितिन गर्ग, पुष्पेंद्र कुमार, कमल भारती, रवि जैन, संदीप धीमान, दिनेश गुप्ता, सुभाष, उमेश पराशर, विजय कुमार, रोहित, रमन पाठक, हेमंत जिंदल, गुरुप्रीत व राजेंद्र कुमार शामिल रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App