लुधियाना में 60; जालंधर में 36 और पॉजिटिव मिले, राज्य में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या 7821 पहुंची

By: Jul 13th, 2020 12:07 am

अमृतसर, पठानकोट – पंजाब में रविवार को चार और लोगों की मौत के साथ ही प्रदेश में कोरोना महामारी से मरने वालों की तादाद 199 हो गई है। इस बीच, 234 नए पॉजिटिव केसों की भी पुष्टि हुई है। राज्य में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या 7821 हो गई है। वहीं रविवार को राहत भरी खबर भी आई। रविवार को 352 मरीज कोरोना को मात देकर घर पहुंच गए। राज्य में अब तक 5392 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें घर जाने की अनुमति दी जा चुकी है। सूबे में अभी भी 2230 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।  स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अमृतसर में दो, संगरूर और पठानकोट में एक-एक मरीज की मौत हुई है। उधर, रविवार को लुधियाना में सबसे ज्यादा 60 नए मरीज मिले। वहीं जालंधर में 36, एसएएस नगर और एसबीएस नगर में 23-23, अमृतसर में 22, पटियाला में 21, संगरूर और बठिंडा में 12-12, मनसा में छह, रूपनगर में चार,  पठानकोट, होशियारपुर, फिरोजपुर, फतेहगढ़ साहिब, श्रीमुक्तेश्वर साहिब व कपूरथला में दो-दो, गुरदासपुर, तरनतारन और फरीदकोट में एक-एक मरीज की पुष्टि हुई है। बीते 24 घंटे के दौरान जिन 352 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, उनमें लुधियाना के 277, संगरूर के नौ, एसएएस नगर के 17, बठिंडा के आठ, बरनाला के छह, एसबीएस नगर, होशियापुर, श्रीमुक्तेश्वर साहिब, मोगा और मनसा में पांच-पांच, फिरोजपुर में चार, पठानकोट व फतेहगढ़ साहिब में दो-दो, कपूरथला और फाजिल्का में एक-एक मरीज शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App