लंच डिप्लोमेसी पर गरमाई सियासत

By: Jul 12th, 2020 12:30 am

शिमला – वीरभद्र सिंह के घर पर रविवार को होने जा रहे लंच को लेकर सियासत गरमा गई है। लंच में विधायकों व पूर्व विधायकों को बुलाया गया है, जबकि संगठन के  दूसरे किसी भी नेता को नहीं बुलाया गया है।    लंच में कौन-कौन नेता जाएंगे और कौन नहीं जाएगा, इसे लेकर काफी असमंजस चल रहा है। विरोधी धड़े के नेताओं ने शनिवार को भी इस पर चर्चा की है। बताया जा रहा है कि लंच में कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर भी जाएंगे, क्योंकि कहीं न कहीं यह लंच डिप्लोमेसी उन्हीं के लिए की जा रही है, तो उन्हें भी बुलाया गया है। वैसे विरोधी धड़े के नेताओं ने यह कहा है कि यदि राठौर वहां पर आएंगे, तो वे नहीं जाएंगे। इनका मानना है कि प्रदेशाध्यक्ष के पद के लिए  किसी अन्य नेता का नाम सुझाया जाए और इस पर वीरभद्र सिंह भी समन्वय बनाने की बात करें। लंच में संगठन की कारगुजारियों और किस तरह से संगठन को आगे बढ़ाया जा सकता है, इस पर विचार किया जाना है। इसमें विरोधी धड़ा अपना पक्ष रखेगा और बातचीत को आगे बढ़ाया जाएगा। शनिवार को विरोधी धड़े के नेताओं ने यही दबाव बनाकर रखा कि लंच के बहाने हो रही बैठक में राठौर न हों। क्योंकि वह खुले तौर पर उन्हें हटाने की बात कह चुके हैं, इसलिए वह उनके लिए अब बात नहीं कर सकते। उनके अलावा किसी अन्य नाम को लेकर बात होगी। अब देखना यह है कि वीरभद्र सिंह की ओर से किस तरह का प्रस्ताव रखा जाता है और क्या बात आगे बढ़ती है।  कांग्रेस में बार-बार उठ रहे विवादों को शांत करने की बात यहां पर हो सकती है। यहां विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री भी मौजूद रहेंगे। भाजपा सरकार के खिलाफ किस तरह के मुद्दे हैं, जिन पर अब बात होनी चाहिए और संगठन में कैसे बदलाव होने जरूरी हैं, इस पर विरोधी धड़ा यहां अपनी बात उठा सकता है।

वरिष्ठ नेता का बुलाना माना जा रहा अहम

वरिष्ठ नेता होने के नाते वीरभद्र सिंह  द्वारा सभी विधायकों व पूर्व विधायकों को बुलाना अहम बात है जिसका एक सकारात्मक संदेश भी जाता है। अब कौन नेता उनके लंच में शामिल होंगे, यह रविवार को साफ होगा, जिसकी तैयारियां यहां पर की गई हैं। पूरी सामाजिक सुरक्षा अपनाते हुए यहां पर नेता जुटेंगे। संगठन की जड़ माने जाने वाले इसके अग्रणी संगठनों या इसके विभागों से इस बैठक में किसी को भी नहीं बुलाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App