मांगें न मानीं तो करेंगे चक्का जाम

By: Jul 13th, 2020 12:21 am

नगरोटा बगवां में बैठक के दौरान निजी बस आपरेटर वेलफेयर सोसायटी ने भी हुंकार

नगरोटा बगवां  –निजी बस आपरेटर वेलफेयर सोसायटी की बैठक रविवार को नगरोटा बगवां में जिला अध्यक्ष रवि दत्त शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि डीजल के दामों में वृद्धि के चलते निजी बस आपरेटर बसें चलाने में असमर्थ है तथा जब तक सरकार 25 प्रतिशत किराए में बढ़ोतरी व न्यूनतम किराया दस रुपए नहीं करती तब तक निजी बस आपरेटर अपनी बसें नहीं चलाएंगे । उन्होंने सरकार से मांग की है कि हम सरकार पर कोई दवाब नहीं बना रहे, क्योंकि अब स्कूल, कालेज व टूरिज्म बंद पड़ा है। यदि ऐसे में निजी बस आपरेटर बसें चला भी देते हैं, तो सवारी न मिलने के कारण उनका खर्च भी नहीं निकल पाएगा। उन्होंने कहा कि गत तीन महीने से खड़ी बसों की बैटरी व टायर कंडम हो चुके है। इस लिए बसों को ऑन रोड करने के लिए करीब डेढ़ लाख का खर्चा है । उन्होंने कहा कि सरकार ने एचआरटीसी को घाटे से उबारने के लिए तो 55 करोड़ का अनुदान दे दिया, लेकिन निजी बस आपरेटरों के हित में कोई निर्णय नहीं लिया। उन्होंने सरकार से मांग की है कि निजी बस ऑपरेटरों के लिए सरकार ने बिना व्याज दो लाख का लोन देने का वादा किया है वह तीन लाख किया जाए तथा 31 मार्च, 2021 तक रोड टैक्स माफ  किया  जाए। उन्होंने कहा कि एक तो निजी बस आपरेटर बैंकों के डिफाल्टर हो गए हैं । ऐसे में यदि सरकार पहली अगस्त से उन पर टैक्स लगा देती है, तो निजी बस ऑपरेटर कंगाल हो जाएंगे।  उन्होंने कहा कि सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो उन्हें मजबूरन चक्का जाम करना पड़ेगा।  इस अवसर पर संघ के चेयरमैन मनमोहन बेदी, उपाध्यक्ष वीरेंद्र मनकोटिया, कोषाध्यक्ष दुर्गादास, मीडिया प्रभारी विनय बेदी, महासचिव सचिन चड्डा, सचिव सत्यम दीवान, संजय, पवन सोनी, अर्जुन सोनी, रवि चड्डा, सुरेश दीवान, अमर सिंह कटोच, संजय भाटिया, अनिल, राकेश, अनुज राणा, अभिषेक चड्डा, सुन्नी राणा, राजीव महाजन, निपुण व पवन गोस्वामी आदि उपस्थित थे।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App