महान थ्री.डब्ल्यू की अंतिम कड़ी सर एवर्टन वीक्स का निधन, लंबे समय से थे बीमार, 95 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

By: Jul 3rd, 2020 12:06 am

बारबाडोस— वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर एवर्टन वीक्स का लंबी बीमारी के बाद 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। महान थ्री.डब्ल्यू की अंतिम कड़ी वीक्स का निधन बुधवार को बारबाडोस में उनके निवास पर हुआ। वीक्स को पिछले वर्ष जून में दिल का दौरा पड़ा था और उसके बाद से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। वीक्स ने अपने क्रिकेट करियर में 48 टेस्ट मैच खेले थे और 4455 रन बनाए थे । इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 58.62 रहा। उन्होंने कुल 15 शतक बनाए थे। वीक्स के निधन के बाद विश्व क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है और इस खेल से जुड़े खिलाडिय़ों और लोगों ने शोक व्यक्त किया है। फ्रैंक वॉरेल और क्लाइड वॉलकॉट के साथ वीक्स वेस्टइंडीज के प्रसिद्ध ष्थ्री डब्ल्यूष् में शामिल थे। ये तीनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज माने जाते थे लेकिन वीक्स उनमें श्रेष्ठ थे। वीक्स की बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लगता था कि उनके पैरए उनका बल्ला और उनके शरीर को जैसे पता होता था कि उनकी स्थिति कहां होनी चाहिए। उस समय ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट विशेषज्ञों ने भी यह बात स्वीकार की थी कि बल्लेबाजी करने के तरीके के मामले में वीक्स ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन के काफी करीब थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App