महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार हल्ला

By: Jul 6th, 2020 12:20 am

झंडूता एसडीएम कार्यालय के बाहर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में किया धरना-प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

झंडूता-झंडूता ब्लॉक कांग्रेस ने देश में बढ़ती पेट्रोल व डीजल की कीमतों को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष सतीश चंदेल की अगवाई में एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के प्रांगण में बढ़ती महंगाई के खिलाफ धरना-प्रदर्शन भी किया। ब्लॉक अध्यक्ष सतीश चंदेल ने कहा कि आज जहां पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं इस समय भारत में इस तरह से पेट्रोल पदार्थों की कीमतें बढ़ाना आम जनता के साथ सरासर बेईमानी है। उन्होंने कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें अपने निम्न स्तर पर हैं, तो उस समय पेट्रोल और डीजल की दाम क्यों बढ़ाए गए। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा डीजल का प्रयोग किसान, छोटे कारोबारी, ट्रांसपोर्टर्स व लघु उद्योगों द्वारा किया जाता है तथा डीजल की कीमतें बढ़ने से यह लोग सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे, वहीं महंगाई और ज्यादा बढ़ जाएगी। इस मौके पर पूर्व विधायक डा. बीरू राम किशोर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विवेक कुमार ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मनिंद्र सिंह चंदेल, दिलीप धीमान, गुरदास सुमन, चंद्रशेखर, प्रताप ठाकुर, सुभाष, विजय कौशल, सर्वजीत, चैन सिंह, नरेश, पवन कौशल, तुलसी राम, कैप्टन बलदेव, कैप्टन कृष्ण, श्याम सिंह परमार, रमेश, सतीश, प्रकाश, रविंद्र, शलिग्राम चंदेल, अब्दुल खालिक, ललित शर्मा, महेंद्र, राजकुमार, जगदीश व सुनीता सहित अन्य उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App