महंगाई पर गरजी युवा कांग्रेस

By: Jul 15th, 2020 12:20 am

 चंबा में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर जमकर किया प्रदर्शन

चंबा-युवा कांग्रेस चंबा ने मंगलवार को डीजल व पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में शहर में डीसी आफिस के बाहर धरना प्रदर्शन कर जोरदार हल्ला बोला। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अनोखे अंदाज में विरोध जताते हुए एक गाड़ी को भी घसीटा गया। तदोपरांत शहर में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली भी निकाली। युवा कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन की अगुवाई ब्लाक अध्यक्ष कपिल भूषण ने की। उन्होंने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी के बीच डीजल व पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी कर केंद्र सरकार गरीबों की जेब पर डाका मार रही है। उन्होंने कहा कि जहां कच्चे तेल की कितने निम्न स्तर पर पर है। फिर भी केंद्रीय सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं घटा रही है। कच्चे तेल भाजपा सरकार ने 275 फीसदी का टैक्स लगाया है, जोकि आम आदमी पे लूट है। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान कोरोना वारियर की भूमिका का बखूबी निर्वाहन करने वाले 108 एंबुलेंस स्टाफ के करीब बारह सौ कर्मचारियों की नौकरी को खतरे में डालने को लेकर भी प्रदेश सरकार को घेरा। उन्होंने साथ ही मेडिकल कालेज चंबा में चरमराई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार की ओर से कोई प्रयास न करने को लेकर खूब खरी-खोटी सुनाई। इस मौके पर युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बिठल भारद्वाज, भरमौर ब्लॉक अध्यक्ष संजीव ठाकुर डलहौजी अध्यक्ष अमित शर्मा, भट्टियात ब्लॉक अध्यक्ष संदीप जसरोटिया व उपाध्यक्ष मंजीत सिंह, सोशल मीडिया को-आर्डिनेटर डा. संजय रैना व हरीश नरयाल, ब्लॉक उपाध्यक्ष चंबा शाकिर अली शाह, रविकांत भारद्वाज, विशाल बनवाल, ब्लॉक सचिव भिंद्र कुमार, राजिंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App