महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में कोरोना संक्रमण के 472 नये मामले

By: Jul 14th, 2020 10:52 am

महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (काेविड-19) महामारी से 15 लोगों की मौत हो गयी जबकि इसके संक्रमण के 472 नये मामले सामने आए हैं।जिला प्रशासन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
विभिन्न जिला मुख्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र की पर्यटन राजधानी कहा जाने वाला औरंगाबाद कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित जिला है। जिले में सोमवार देर रात तक कोरोना संक्रमण के 350 नये मामले सामने आए हैं और चार लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है। इसके बाद नांदेड़ जिले में संक्रमण के 34 नये मामले दर्ज किए गए और पांच लोगों की मौत हुई है। लातूर में कोरोना के 57 नये मामले आए और एक व्यक्ति की मौत हुई, जालना जिले में इस महामारी से तीन लोगाें की जान चली गयी, परभणी में संक्रमण के 21 नये मामले सामने आने के साथ दो लोगों की मौत भी हुई है। उस्मानाबाद में संक्रमण के सात नये मामले, बीड में चार मामले और हिंगोली में एक नया मामला सामने आया है।गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर औरंगाबाद , नांदेड़, उस्मानाबाद, परभणी और बीड के कुछ हिस्सों में पहले की तरह कर्फ्यू लगाया गया है। जबकि लातूर जिले में बुधवार से कर्फ्यू लागू किया जायेगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App