एमजी हेक्टर प्लस भारत में लांच

By: Jul 14th, 2020 12:07 am

चंडीगढ़ – एमजी (मॉरिस गैराज) मोटर इंडिया ने 13.48 लाख रुपए (एक्स शोरूम) के शुरुआती मूल्य पर बहुप्रतीक्षित एमजी हेक्टर प्लस लॉन्च की है। हेक्टर प्लस भारत की पहली 6 सीटर इंटरनेट एसयूवी है, जो पैनोरमिक सनरुफ के साथ आती है। एमजी हेक्टर परिवार के इस नए सदस्य 6 सीटर हेक्टर प्लस में बीच की पंक्ति में शानदार और आरामदेह कैप्टन सीट्स दी गई हैं। 6 सीटर एसयूवी अपने बिलकुल नए ड्यूल टोन स्मोक्ड सेपिया ब्राउन इंटीरियर की वजह से अंदर से बेहद अपील करने वाले लुक्स देती है। इसके अलावा बिलकुल नए स्टाइलिश हेडलैम्प्स, नया क्रोम स्टडेड फ्रंट ग्रिल और आई स्मार्ट नेक्स्ट जेन इंटरफेस पर चिट चैट फीचर इसका आकर्षण बढ़ा रहे हैं। यह अन्य आकर्षक फीचर्स के साथ भी आता है, जिसमें लेटेस्ट स्मार्ट स्वाइप, फ्रंट और रियर बंपर, न्यू रियर टेल लाइट डिजाइन और रिवाइज्ड स्किड प्लेट्स भी हैं। एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने लॉन्च के अवसर पर कहा कि हमने एमजी हेक्टर के साथ 2019 में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में प्रवेश किया था। हमारा विजन भारत में कार मालिकों की जिंदगी को छूने का रहा है, ताकि उन्हें दुनिया की सबसे अच्छी तकनीक से जोड़ा जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App