मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के 30 प्रोजेक्ट अनुमोदित

By: Jul 9th, 2020 12:18 am

नाहन-हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत जिला प्रशासन के पास महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र नाहन के द्वारा आवेदन किए गए तमाम आवेदकों के छंटनी और चयन की प्रक्रिया के लिए बुधवार को उपायुक्त कार्यालय नाहन में साक्षात्कार लिए गए । इस साक्षात्कार प्रक्रिया में 30 उम्मीदवारों के प्रोजेक्ट अनुमोदित किए गए। इन प्रोजेक्ट में कुल 5.31 करोड़ का निवेश संभावित है। इन प्रोजेक्ट में मुख्यता मिनरल वाटर, जूस प्रोसेसिंग, ऑटो रिपेयर एवं सर्विस स्टेशन के अलावा ब्यूटी पार्ल, स्टील फैब्रिकेशन सहित जेसीबी मशीन व शटरिंग के प्रकरण भी पास किए गए हैं । इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परुथी ने लोगों से आह्वान किया कि जेसीबी मशीन व शटरिंग की बजाय अन्य प्रोजेक्ट का चयन करें जिस की सूची उद्योग विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसमें औद्योगिक इकाइयों के अलावा प्रमुख रूप से हैल्थ एंड फिटनेस सर्विस सेक्टर, साइबर कैफे, रेस्टोरेंट, ऑटो फेब्रिकेशन, इको टूरिज्म सहित  82 प्रोजेक्ट शामिल है । मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक जीएस चौहान ने बताया कि इस योजना में 60 लाख तक के प्रोजेक्ट मंजूर किए जा सकते हैं। जिसमें 25 से 35 प्रतिशत तक सबसिडी प्रदान की जाती है । बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिला में कच्चे माल व डिमांड पर आधारित गतिविधियों का पोटेंशियल सर्वे किया जाए ताकि बेरोजगार युवाओं को सहूलियत मिल सके। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र  नाहन जीएस चौहान ने बताया कि उपायुक्त डा. आरके परुथी के निर्देश के बाद जिला सिरमौर के तमाम बैंकों को निर्देश जारी किए गए हैं कि बैंकों द्वारा आगामी बैठक से पूर्व चयनित प्रकरणों का निपटारा सुनिश्चित किया जाए। बैठक में उद्योग विभाग के अधिकारियों सहित जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक यूको बैंक नाहन, परियोजना अधिकारी सिरमौर, प्रधानाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नाहन के अलावा विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App