नाहन की डाक्टर चंडीगढ़ में पॉजिटिव

वाईएस परमार मेडिकल कालेज में तैनात है महिला चिकित्सक

नाहन – नाहन स्थित डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज के पीएसएम विभाग में तैनात एक महिला चिकित्सक चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। शनिवार को ही महिला चिकित्सक छुट्टी पर चंडीगढ़ गई थीं। चिकित्सक का पति 32 सेक्टर में कार्डियोलॉजिस्ट है। हालांकि कालेज प्रशासन अपने स्तर पर पुष्टि नहीं कर रहा, लेकिन बताया जा रहा है कि महिला चिकित्सक का पति  व बेटा भी पॉजिटिव पाया गया है। मेडिकल कालेज में महिला चिकित्सक के पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। कालेज के प्रिंसीपल डा. एनके महेंदरू ने कहा कि पीएसएम विभाग की चिकित्सक की चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि जिस कैंपस में महिला चिकित्सक तैनात थी, वहां के सभी कर्मियों की सूची तैयार कर उनके सैंपल लिए जाएंगे। उधर, मेडिकल कालेज नाहन के चिकित्सा अधीक्षक डा. अजय शर्मा ने बताया कि जो महिला चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव निकली है, उनके कैंपस में करीब 20 कर्मचारी काम करते हैं। उन्होंने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से 20 कर्मचारियों के सैंपल मंगलवार को लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन सैंपल की टेस्टिंग बुधवार को की जाएगी तथा परिणाम  बुधवार देर शाम आने की उम्मीद है ।