नाहन में डाक्टर का भतीजा पॉजिटिव

By: Jul 10th, 2020 12:20 am

नाहन – सिरमौर जिला के नाहन स्थित डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज के ऑर्थो विभाग में तैनात एक चिकित्सक के घर पर साथ रह रहा 18 साल का युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके बाद विभाग में हरकत तेज हो गई है। उक्त युवक  करीब एक सप्ताह से संबंधित चिकित्सक के घर पर ही था। विभाग ने उक्त युवक के प्राइमरी संपर्क में आए  परिवार के चार सदस्यों के तुरंत सैंपल लिए तथा दोपहर तक  कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए चारों लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी मेडिकल कालेज प्रशासन ने चारों सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से राहत की सांस ली है क्योंकि मेडिकल कालेज के चिकित्सक  के यदि कोरोना पॉजिटिव आने से पूरे मेडिकल कालेज की व्यवस्था धरने से उतर सकती थी  फिलहाल जिला प्रशासन ने  कोरोना पॉजिटिव आए 18 वर्षीय युवक को कोविड केयर सेंटर तिलोकपुर शिफ्ट कर दिया है। जानकारी  के मुताबिक उक्त युवक उत्तर प्रदेश से नाहन पहुंचा था। इसके बाद युवक ऑर्थो के चिकित्सक के साथ उनके सरकारी आवास पर ही रह रहा था। युवक का इंटरस्टेट मूवमेंट के तहत सैंपल लिया गया। लिहाजा विभाग भी ऐसे लोगों पर नजर रखे हुए था। जानकारी के मुताबिक युवक को त्रिलोकपुर केयर सेंटर शिफ्ट किया गया है। जिला सिरमौर की यदि अब तक के कुल मामलों की बात की जाए तो जिला सिरमौर में अब तक कोरोना पॉजिटिव के कंफमर् मामले 41 हो चुके हैं जिनमें से 29 लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं। वर्तमान में जिला सिरमौर में कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव मामले मात्र पांच रह गए हैं। इसके अलावा सात मामले हरियाणा में माइग्रेटेड मामलों में रखा गया है। उधर संपर्क किए जाने पर उपायुक्त सिरमौर डा. आर के परुथी व खंड स्वास्थ्य अधिकारी डा. मोनीषा अग्रवाल ने 18 साल के युवक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। जिला दंडाधिकारी डा. आरके परुथी ने बताया कि तीन लोगों ने कोरोना को हराया है। ठीक होने वाले लोगों में एक 28 वर्षीय महिलाएं एक 47 वर्षीय आईटीबीपी का जवान और एक अन्य 47 वर्षीय सेना का जवान शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App