नालागढ़ के सीमेंट उद्योग में कामगारों का प्रदर्शन

By: Jul 4th, 2020 12:22 am

बीबीएन-औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत नवांग्राम स्थित सीमेंट उद्योग में उद्योग प्रबंधन की कारगुजारी से खफा कामगारों ने जमकर प्रर्दशन किया। प्रदर्शनकारी कामगार उद्योग से निकाले गए 18 कामगारों को वापस नौकरी पर रखने की मांग कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक अंबुजा सीमेंट वर्कर यूनियन के बैनर तले उद्योग से लॉकडाउन के दौरान निकाले गए 18 कामगारों के विरोध में उद्योग के गेट पर उद्योग प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सभी 18 कामगारों को उद्योग में वापस लेने की मांग उठाई । प्रदर्शनकारी कामगारों ने अपनी मांगों पर सकारात्मक कदम उठाने को लेकर उद्योग प्रबंधन को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। कामगारों ने दो टूक शब्दों में कहा है कि अगर तय अवधि में उनकी मांगें नहीं मानी गई तो उसके बाद मजबूरन वह लोग हड़ताल पर चलें जाएंगे। सीमेंट उद्योग के कामगारों का कहना है कि कंपनी ने कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान 18 मजदूरों को नौकरी से निकाल दिया था और उन्हें ड्यूटी पर नहीं बुलाया जा रहा है प्रदर्शनकारी कामगारों ने कहा कि अगर कंपनी निकाले गए मजदूरों को वापस नहीं लेती है तो संघर्ष और तेज किया जाएगा । जरनैल सिंह, अनिता, राजकुमार , चमन, पुष्पेंद्र , संदीप सहित अन्य कामगारों ने बताया कि शुक्रवार को उद्योग प्रबंधन के समक्ष अपनी कुछ मांगें भी रखी हैं जिसमें लॉकडाउन के समय जिस प्रकार से स्थायी कामगारों को वेतन दिया गया है उसी प्रकार से बाकी कामगारों को भी वेतन देने की मांग की है। उधर नवांग्राम स्थित उद्योग के अधिकारी से इस मसले पर प्रतिक्रिया के लिए संपर्क नहीं हो पाया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App