नालागढ़ में भूल जाएं ढील

By: Jul 13th, 2020 12:18 am

टैक्सटाइल कारखाने में एक साथ 32 कामगार कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर

बीबीएन-औद्योगिक कस्बे नालागढ़ में सारा टैक्सटाइल उद्योग के 32 कामगारों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से प्रशासन हाई अलर्ट पर है। इसी के मद्देनजर उपमंडल प्रशासन ने तय किया कि टैक्सटाइल उद्योग के  जो कामगार कंटेनमेंट जोन घोषित क्षेत्रों से बाहर रह रहे हैं उन्हें तलाश कर तुरंत क्वारंटीन सेंटरों में शिफ्ट किया जाए। इसी कड़ी में जब पड़ताल की गई तो पता चला कि ऐसे करीब 100 कामगार है जो कि कंटेनमेंट जोन से बाहर रिहायशी इलाकों में रह रहे है अकेले नालागढ़ शहर के अलग-अलग वार्डाें में ही करीब 60 कामगार पाए गए , इन्हें मिलाकर रविवार सुबह से लेकर देर शाम तक करीब 100 कामगारों को डिग्री कालेज के क्वारंटीन सेंटरों में शिफ्ट किया जा चुका था। यहां उल्लेख्यनीय है कि नालागढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए उपमंडल प्रशासन किसी भी तरह से ढील देने के मूड में नहीं है। इसी कड़ी में टैक्सटाइल उद्योग के  जो कामगार कंटेनमेंट जोन घोषित क्षेत्रों से बाहर रह रहे है। उन्हें तलाशने के बाद रिहायशी इलाकों से निकालकर डिग्री कालेज स्थित क्वारंटीन सेंटरों में शिफ्ट किया जा रहा है। अगले कुछ दिनों में इन सभी के कोविड टेस्ट होंगे। जानकारी के मुताबिक सारा टैक्सटाइल उद्योग में करीब 700 कामगार कार्यरत है जो कि नालागढ़ क्षेत्र में अलग-अलग जगह रह रहे है । हालांकि कंपनी में तीन जुलाई को कोरोना का पहला केस आने के बाद से ही इन सभी को होम क्वारंटीन होने के निर्देश दे दिए गए थे। इसके बाद आठ जुलाई को दो मामले आए फिर कामगारों को हिदायतें दी गइर्ं, लेकिन यह कामगार इसके बावजूद होम क्वारंटीन नियमों की पालना नहीं कर रहे थे, ऐसे कुछ कामगारों पर एफआईआर भी दर्ज हुई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App