नगर परिषद के वार्ड-दो और आठ कंटेनमेंट जोन से बाहर

बिलासपुर-शहर के रौड़ा सेक्टर में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से कंटेनमेंट जोन बनाए गए नगर परिषद के वार्ड-2 और आठ को इस जोन की बंदिशों से निजात मिल गई है। कोरोना पॉजिटिव युवक के प्राथमिक संपर्क में आए सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग की अनुशंसा पर प्रशासन ने उक्त वार्डों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया है। लिहाजा इन दोनों वार्डों में शनिवार से लोगों की आवाजाही अथवा अन्य गतिविधियां बेरोकटोक शुरू हो सकेंगी। बता दें कि दिल्ली से लौटा झंडूता क्षेत्र का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उक्त युवक शहर के रौड़ा सेक्टर में किराए के मकान में रहता है, जबकि बस अड्डा चौक के पास उसकी एक अन्य युवक के साथ पार्टनरशिप में दुकान है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले वह परिवार के सदस्यों तथा कई अन्य लोगों के संपर्क में आ चुका था। इसकी वजह से गत 20 जून को नगर परिषद के वार्ड-दो व आठ को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त युवक के संपर्क  में आए लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर वार्ड-दो व आठ को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है।