नहीं चलेगा मजदूरों का बहाना

डीसी ऋचा वर्मा ने पीडब्ल्यूडी-आईपीएच अभियंताओं को दिए निर्देश

कुल्लू – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू जिला के लिए पिछले दो सालों के दौरान अनेक परियोजनाओं के निर्माण और विकास कार्यों की घोषणाएं की हैं। इन सभी निर्माण कार्यों में तेजी लाने और प्राथमिकता के आधार पर इन्हें पूरा करने को लेकर उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने शनिवार को लोक निर्माण, जल शक्ति तथा विद्युत विभागों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अभियंताओं को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों के लिए मजदूरों की कमी अब कोई बहाना नहीं है। जिला में मजदूरों को मई आरंभ से ही अनुमतियां प्रदान की जा रही हैं। बाहरी क्षेत्रों से आने वाले मजदूरों को साइट पर पहले ही दिन से काम करवाया जा सकता है और काम के साथ ही इन्हें अपनी कार्य साइट पर ही क्वारंटाइन करना होगा, ताकि दूसरों के संपर्क में न आएं। उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के तहत निर्माणाधीन कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। बंजार उपमंडल के सैंज के अंतर्गत रैला एवं आस-पास के क्षेत्रों के लिए निर्माणाधीन उठाऊ जलापूर्ति योजना में छोटे-छोटे मुद्दों को स्थानीय लोगों से मिलकर सुलझाया जाए। एनजीटी के दिशा-निर्देशानुसार मढ़ी में बन रही मल निकासी योजना को हर हालत में अगस्त माह तक पूरा करने के उपायुक्त ने निर्देश दिए। इसी प्रकार 162 करोड़ की मनाली की मल निकास परियोजना के निविदाओं की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा गया। इस परियोजना से बहुत बड़े क्षेत्र को लाभ मिलेगा। अधीक्षण अभियंता जल शक्ति देवेश भारद्वाज, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता संजय कौशल, एचपी पीटीसीएल के उप महाप्रबंधक अरुण डब, व ललित कुमार, अधिशाषी अभियंता अरुण शर्मा व रविंद्र शर्मा सहित अन्य अभियंता भी बैठक में उपस्थित रहे।