नीट 2020 एग्जाम रद्द करने की मांग, एसोसिएशन ने नीट 2020 को स्थगित करने के लिए 16 प्वाइंट्स किए सूचीबद्ध

By: Jul 1st, 2020 12:06 am

देश में कोरोना वायरस की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए सीबीएसई और आईसीएसई की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। सीटेट 2020 की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है। अब नीट और जेईई मेन की परीक्षा को भी स्थगित करने की मांग की जा रही है। पेरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने स्वास्थ्य मंत्रालय को इस संबंध में एक पत्र लिखा है। एसोसिएशन ने नीट 2020 को स्थगित करने के लिए 16 प्वाइंट्स सूचीबद्ध किए हैं। परीक्षा 26 जुलाई को होगी, जिसमें करीब 16 लाख छात्र बैठेंगे। पेरेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि इससे न सिर्फ छात्रों की जिंदगी प्रभावित होगी, बल्कि कोरोना वायरस की प्रकृति को देखते हुए पूरे राष्ट्र के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा पर इसका असर पड़ेगा।  नीट 2020 का एग्जाम पहले तीन मई, 2020 को होना था। फिर कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन की वजह से अन्य परीक्षाओं के साथ नीट की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App