नेहरू चौक से दिखे मेजर सोमनाथ

By: Jul 13th, 2020 12:20 am

पालमपुर शहर में शहीदों के नाम पर बने सभी चौक संवरेंगे, प्रशासन ने संभाला मोर्चा

पालमपुर-पालमपुर के सुभाष चौक व देश के प्रथम परमवीर चक्र  विजेता शहीद मेजर सोमनाथ चौक के सौंदर्यीकरण को लेकर कवायद शुरू हो गई है। पेड़ों की ओट में छिपी शहीद मेजर सोमनाथ की मूर्ति अब नेहरू चौक से  स्पष्ट दिखाई दे रही है। बता दें कि इन दोनों चौक को सजाया और संवारने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके अलावा शहर में अशोक चक्र विजेता मेजर सुधीर वालिया की मूर्ति जल्द स्थापित की जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने प्रयास तेज कर दिए हैं । शहीद विक्रम बतरा स्टेडियम के निकट कारगिल युद्ध के हीरो परमवीर चक्र विजेता विक्रम बतरा की प्रतिमा पहले ही स्थापित हो चुकी है। इस प्रतिमा के सौंदर्यीकरण का कार्य पहले ही पूरा कर दिया गया था। पालमपुर के शहीद विक्रम बतरा मैदान की सफाई करके इसे  भी इन दिनों चकाचक कर दिया गया है। कुछ ही दिनों बाद मखमली घास  से बना यह मैदान खिलाडि़यों के लिए एक वरदान सिद्ध होगा। सुभाष चौक व शहीद मेजर सोमनाथ चौक को आकर्षक बनाए जाने के लिए इन दिनों निर्माण कार्य चला हुआ है। बता दें कि पिछले कई वर्षों से मेजर सुधीर वालिया के परिजनों को इस बात का रंज  है  कि सरकारी घोषणा के बावजूद भी उनके बेटे की स्टेच्यू  की स्थापना नहीं हो सकी। अब सरकार व प्रशासन ने शहीद मेजर सुधीर वालिया की प्रतिमा को पालमपुर में स्थापित करने के लिए अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। इसके अतिरिक्त शहीदों की प्रतिमाओं को सजाने व  सवारने के अतिरिक्त आकर्षक भी बनाया जा रहा है, ताकि यह चौक लोगों के आकर्षण का केंद्र बने तथा इन शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट कर इनकी वीर गाथाओं का भी स्मरण रखे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App