नेरचौक में फूंका शी जिनपिंग का पुतला

विश्व हिंदू परिषद ने किया चीन के प्रति रोष-प्रदर्शन, रैली निकाल व्यापारियों से किया चीनी सामान के बहिष्कार का आह्वान

नेरचौक-विश्व हिंदू परिषद बल्ह प्रखंड ने नेरचौक मे विश्व हिंदू परिषद प्रांत विशेष संपर्क गोविंद ठाकुर की अध्यक्षता में एक जन जागरण रैली का आयोजन किया। बाइकों पर निकाली गई रैली भंगरोटू ग्राउंड से डडोर, रत्ती से होती हुई नेरचौक पहुंची। रैली में चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई तथा चीनी सामान के बहिष्कार को लेकर व्यापारियों को प्रोत्साहित किया गया। नेरचौक चौराहे पर चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाया गया तत्पश्चात शहीद हुए सैनिकों के लिए पुष्प वर्षा तथा दीप प्रज्वलित किए गए। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा ने संबोधित करते हुए बताया कि हमें चीन के समान का पूरी तरह बहिष्कार करना है और वोकल फॉर लोकल संदेश को जन.जन तक पहुंचाना है। वहीं विश्व हिंदू परिषद प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख गोविंद ठाकुर ने कहा कि दो चीजें एक साथ नहीं हो सकती। एक तरफ हम चीनी सामान लेकर चीन की इकोनामी को बढ़ा रहे हैं और दूसरी तरफ  चीनी सीमा पर हमारे सैनिक मारे जा रहे हैं। यह दोनों चीजें हमें बर्दाश्त नहीं हैं। इस अवसर पर बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी को मुख्यमंत्री के नाम चीन के सामान के बहिष्कार को लेकर ज्ञापन भी दिया गया।