निजी बस आपरेटर आज मंडी में 130 रूटों पर चलाएंगे बसें

By: Jul 6th, 2020 12:20 am

मंडी-निजी बस आपरेटर यूनियन जिला मंडी ने भी निजी बसों को चलाने का फैसला लिया है। सोमवार को जिला में लगभग 130 रूटों पर बसें चलाने का निर्णय लिया गया है। बता दें ेिक अभी तक जिला में चुनिंदा निजी बसें ही चलाई जा रही थीं। अब बसों की संख्या बढ़ने से  आम जनता को राहत मिलेगी। निजी बस आपरेटर यूनियन जिला मंडी के पदाधिकारियों ने शिमला जाकर मुख्यमंत्री को बस संचालकों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था, जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा बस संचालकों को उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया। निजी बस आपरेटर यूनियन जिला मंडी के अध्यक्ष गुलशन कुमार दीवान ने बताया कि लॉकडाउन के चलते लंबे अरसे से निजी बसों के पहिए जाम थे। सोमवार से यूनियन द्वारा सामूहिक तौर पर यह फैसला लिया है कि सोमवार को जिला लोकल व अन्य जिलों  के लिए भी बसें चलाई जाएंगी। फिलहाल सोमवार को लगभग 130 बसों को चलाया जाएगा। इसके बाद से इनकी संख्या को बढ़ाया जा सकता है। अध्यक्ष गुलशन कुमार दीवान ने बताया कि सभी बसों को सेनेटाइज करके ही चलाया जाएगा। वहीं, चालक व परिचालकोें को सुरक्षा संबंधित उचित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।  बता दें इससे पहले चुनिंदा निजी बसें ही विभिन्न रूटों पर चल रही थीं, लेकिन अभी बसों की संख्या बढ़ने के बाद जनता को राहत मिलेगी। यूनियन अध्यक्ष गुलशन कुमार दीवान ने बस संचालकों की तरफ सें मांगें जल्द पूरा करने के आश्वासन पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर, निदेशक जीएम पठानिया का आभार प्रकट किया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App