एनआईटी हमीरपुर के डायरेक्टर से शक्तियां छीनीं, शिकायतों को देखते हुए केंद्र की कार्रवाई

By: Jul 15th, 2020 12:05 am

लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए केंद्र की कार्रवाई

हमीरपुर – हमीरपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के डायरेक्टर के खिलाफ काफी लंबे समय से मिल रही शिकायतों और जुटाए गए तथ्यों को देखते हुए एमएचआरडी ने एनआईटी के डायरेक्टर विनोद यादव की प्रशासनिक और वित्तियां शक्तियां छीन ली हैं। यादव की शक्तियां छीन लेने के साथ और उनके जांच की जद में आने के तुरंत बाद ही उनसे एनआईटी हमीरपुर के डायरेक्टर का चार्ज भी एमएचआरडी के आदेश पर तत्काल प्रभाव से ले लिया गया है। उनके स्थान पर अब एनआईटी हमीरपुर का चार्ज जालंधर एनआईटी के डायरेक्टर प्रो. ललित अवस्थी को सौंपा गया है। बताते हैं कि केंद्रीय मंत्रालय ने विनोद यादव को सोमवार शाम को ही उन्हें शक्तिविहीन करने के बारे में पत्र द्वारा सूचित कर दिया गया था। वहीं सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी की अगवाई में डायरेक्टर विनोद यादव के खिलाफ इंक्वायरी भी बिठा दी गई है। बता दें कि डायरेक्टर विनोद यादव के खिलाफ मानव संसाधन मंत्रालय के पास काफी शिकायतें पहुंच रही थीं। करीब एक साल पहले सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने इस बड़े संस्थान में की जा रही भर्तियों को लेकर सवाल उठाए थे। यहां बताना जरूरी है कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने भी पिछले दिनों एनआईटी हमीरपुर के मामले को लेकर मानव संसाधन मंत्री रमेश निशंक पोखरियाल के समक्ष रखा था। पोखरियाल ने इस मामले में जल्द जांच का आश्वासन अनुराग ठाकुर को दिया था।  इस बारे में सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने बताया कि एनआईटी हमीरपुर के भ्रष्टाचार व अन्य गड़बडि़यों का उन्हें पता चला था और वे लगातार चिट्ठीयों के माध्यम से पीएमओ व एमएचआरडी मंत्रालय को अवगत करवा रहे थे।

98वें रैंक पर संस्थान

एनआईटी के डायरेक्टर विनोद यादव पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों व संस्थान की गिरती रैंकिंग की जानकारी एमएचआरडी के पास पहुंची थी। एनआईआरएफ की घोषित रैंकिंग में एनआईटी हमीरपुर इस बार 98वें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि पिछले साल की रैंकिंग में यह 60वें नंबर पर था। हमीरपुर स्थित प्रदेश का एकमात्र एनआईटी कभी रैंकिंग में 19वें स्थान पर था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App