निवेश पर केंद्र सरकार के बेहतर कदम; अनुराग ठाकुर बोले, आगे आएं भारतीय उद्योग और कंपनियां

By: Jul 13th, 2020 12:06 am

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर बोले, आगे आएं भारतीय उद्योग और कंपनियां

बीबीएन – भारतीय अर्थव्यवस्था संरचनात्मक रूप से मजबूत है और सरकार सुधारों को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ये शब्द केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहे। उन्होंने उद्योग जगत से निवेश के लिए आगे आने का आह्वान किया है। श्री ठाकुर बीबीएन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा वर्चुअल मंच पर आयोजित पारस्परिक सत्र के दौरान बद्दी बरोटीवाला व नालागढ़ के उद्यमियों को संबोधित कर रहे थे। श्री ठाकुर ने निवेश को प्रोत्साहित किए जाने के लिए सरकार की तरफ से कंपनी कर घटाए जाने समेत पिछले छह साल में किए गए विभिन्न सुधारों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि घरेलू कंपनियों के निवेश से विदेशी कंपनियों में भी भारत में पैसा लगाने को लेकर भरोसा जगेगा। उन्होंने कहा हम प्रायः कुछ देशों में कम कंपनी कर की बात करते थे। पिछले साल हमने इसे नीचे ला दिया। कंपनी कर की दरों को 30 प्रतिशत से कम कर 15 प्रतिशत किया गया, जो ऐतिहासिक है। राज्य वित्त मंत्री ने कहा कि यह अब भारतीय उद्योग और कंपनियों पर है कि वे दुनिया को दिखाएं और आगे आकर निवेश करें। बीबीएन औद्योगिक संघ के अध्यक्ष संजय खुराना ने केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट राज्य मंत्री का स्वागत किया तथा पारस्परिक सत्र के विषय में जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने बीबीएनआईए के महासचिव राजेंद्र गुलेरिया से उद्योगों को उद्योगों से संबंधित कुछ मुद्दों को उठाने के लिए कहा। राजेंद्र गुलेरिया ने कोविड-19 वैश्विक महामारी को नियंत्रित करने तथा इसे एक अवसर के रूप में परिवर्तित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए गए सभी प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष शैलेश अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, दिनेश जैन व अनुराग पुरी, संयुक्त सचिव एसके गुप्ता व अक्षिता गुप्ता, संयोजक कराधान समिति मनोज कुमार शर्मा संयोजक एमएसएमई समिति अजय वर्मा संयोजक फार्मा समिति सतीश सिंगल, कार्यकारी सदस्य कुलदीप राणा, अक्षत बागरोडिया तथा चंद्रशेखर अवस्थी आदि उपस्थित थे।

नव भारत निर्माण पर रहेगा फोकस

अनुराग ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया में केंद्र सरकार द्वारा नव भारत निर्माण में मेक इन इंडिया सहित औद्योगिक उत्पादन को बढ़ावा देने की कार्य सूची को विस्तार से परिभाषित किया। उन्होंने बीबीएनआईए द्वारा उठाए गए सभी विषयों की सराहना की और उन्हें अपने कार्यालय के लिए विभागवार संबंधित विभाग के माध्यम से अलग-अलग  भेजने के निर्देश दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App