ओडिशा में 571 नए मामले सामने आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या दस हजार के पार, मृतकों की संख्या 42 हुई

By: Jul 7th, 2020 2:04 pm

ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 571 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या दस हजार के पार पहुंच गयी है जबकि चार मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 42 हो गई है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों ने कहा कि राज्य ने एक दिन में कोरोना वायरस के 571 नए मामले आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10,097 हो गई है।उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान चार मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है।राज्य में दो और कोरोना मरीजों की मौत हुई है लेकिन प्रशासन का दावा है कि उनकी मौत अन्य बीमारियों से हुई है। यहां ऐसे मृतकों की संख्या 12 हो गई है।आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि राज्य में कोरोना से चार लोगों की मौत में से तीन गंजम जिले में और एक मौत कटक जिले में हुई है।स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कहा, “गंजम जिले में मधुमेह से पीड़ित दो और एक अन्य व्यक्ति की अस्पताल मौत हो गयी।”सूत्रों ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना के 571 नए मामलों में से 403 क्वारंटीन केंद्रों के हैं और बाकी 168स्थानीय संपर्क मामले हैं। राज्य में अब तक 3,02 780 लोगों का परीक्षण किया गया जिनमें से 10,097 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। बीमारी से 6486 ठीक हुए हैं और 3557 सक्रिय मामलों का इलाज चल रहा है। कोविड-19 बीमारी से 42 लोगाें की मौत हो चुकी है तथा 12 कोविड मरीजों की अन्य बीमारियों के कारण मौत हुई है।गंजम जिले में कोरोना के सबसे अधिक मामले 2621, खुर्दा में 1029, कटक में 855, जाजपुर में 639, गजपति में 518, बालेश्वर में 440, सुंदरगढ़ में 393, जगतसिंहपुर में 357 और पुरी 306 में मामले हैं।
सक्रिय मामलों में गंजम जिले में सबसे अधिक 1205, कटक में 303, खुर्दा में 265, जाजपुर में 234 और सुंदरगढ़ में 207 शामिल हैं।सबसे अधिक 24 मौते गंजम जिले में हुई है, खुर्दा में सात, कटक में पांच और पुरी, बारगढ़, अंगुल, गजपति, जाजपुर और सुंदरगढ़ जिले से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App