ओलावृष्टि और टफरीना रोग की भेंट चढ़ा आड़ू

By: Jul 4th, 2020 11:01 am

पीच वैली राजगढ़ में इस वर्ष हुआ बहुत कम फलोत्पादन

असमय बारिश ओलावृष्टि और टफरीना रोग के कारण इस वर्ष पीच वैली राजगढ़ में बहुत कम फलोत्पादन हुआ है । उद्यान विभाग के सूत्रों के अनुसार इस बार राजगढ़ क्षेत्र में भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण बागवानी का करीब दो करोड़ का नुकसान हुआ है। उप निदेशक उद्यान सिरमौर डॉ0 राजेन्द्र भारद्वाज का कहना है कि राजगढ़ वैली में हर वर्ष करीब 15 हजार मिट्रिक टन फलोत्पादन होता है जिसमें छः हजार मिट्रिक टन आड़ूए 3580 मिट्रिक टन पलमए चार हजार मिट्रिक टन सेब और  12 सौ मि0टन खुमानी का उत्पादन होता है परंतु इस वर्ष काफी वर्षों के उपरांत फलों की पैदावार बहुत कम हुई है। प्रगतिशील बागवान शेरजंग चौहानए अर्जुन मेहताए देशराज सहित अनेक बागवानों के अनुसार  कि इस वर्ष आड़ू, खुमानी और पलम की करीब 30 प्रतिशत पैदावार हुई है। इनका कहना है कि  अप्रैलए मई माह के दौरान  असमय बारिश होनेए ओले गिरने  तथा आड़ू की फसल में टफरीना रोग लगने से आड़ू की अधिकांश फसल तबाह हुई है । इसी प्रकार पलम की केवल एक ही किस्म ब्लैक अंबर को छोड़कर अन्य सेनटारोजाए रेड बीटए परून इत्यादि पलम की किस्म के पौधों में इस बार फल नहीं लग पाए हैं।

निजी संवाददाता यशवंतनगर


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App