ऑनलाइन एग्जाम फोरम से पढ़ाई होगी आसान

कुल्लू-देश-प्रदेश के विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई को आसान बनाने के लिए सरकारी स्कूल के अध्यापक और वोकेशनल छात्रों ने ऑनलाइन एग्जाम फोरम वेबसाइट तैयार की है। लॉकडाउन में जिला कुल्लू के सीनियर सेकेंडरी स्कूल मौहल के एक अध्यापक और छह के करीब छात्र-छात्राओं ने घर बैठे वेबसाइट को तैयार कर दिया। यह कुल्लू ही नहीं, बल्कि प्रदेश और देश के विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए पढ़ाई कवच बनेगी। गूगल पर लिंकड़ हुई साइट को मात्र कुछ दिन ही हुए हैं, लेकिन हर दिन 15 सौ से दो हजार के करीब छात्र-छात्राएं इस वेबसाइट से जुड़कर पढ़ाई कर रहे हैं। प्रदेश में यह पहली वेबसाइट तैयार की गई है। हालांकि यह वेबसाइट वोकेशनल अध्यापक और विद्यार्थियों ने तैयारी की है, लेकिन इस वेबसाइट को गूगल पर सर्च कर और लिंक को लॉगइन कर किसी भी विषय के प्रश्नों के उत्तर की जानकारी विद्यार्थी हासिल कर सकेगा। वेबसाइट से जुड़ने के लिए विद्यार्थियों को अकाउंट बनाना होगा। उसके बाद वह प्रश्न  साइट के लिंक पर जाकर प्रश्न पूछ सकता है। इसके बाद सारी जानकारी हासिल होगी। यही नहीं, इस वेबसाइट में पढ़ाई को रोचक बनाने के लिए छात्रों को प्वाइंट भी मिलेंगे। सीनियर सेकेंडरी स्कूल मौहल के प्रधानाचार्य मनोज शर्मा ने बताया कि मौहल स्कूल में वोकेशनल सब्जेक्ट के आईटीईएस के अध्यापक विकास शर्मा और विद्यार्थियों ने एचपी एग्जाम फार्म डॉट ओआरजी नामक वेबसाइट तैयार करके ऑनलाइन पढ़ाई के लिए प्लेटफार्म तैयार किया है। इसके लिए वेबसाइट के विशेषज्ञ अध्यापक जुड़े रहेंगे और छात्रों को जानकारी मिलती रहेगी। इतना ही नहीं इस फोरम में बच्चे खुद प्रश्न भी पोस्ट कर सकते हैं और उनके उत्तर भी सभी को प्रदर्शित कर सकते हैं। इस फोरम में पढ़ने वाले बच्चों को रुचिपूर्ण माहौल बनाने तथा आगे बढ़ने की प्रेरणा के लिए ऑनलाइन ही वैजिज भी मिलते हैं।  स्कूल की ओर से इस फोरम को बनाने का श्रेय वाकेशन अध्यापक विकास और 12वीं कक्षा में व्यावसायिक विषय आईटीईएस पढ़ने वाले बच्चों को जाता है। इस फोरम के बनने से अभी तक करीब डेढ़ से दो हजार बच्चों ने इसके माध्यम से अध्ययन शुरू किया है। उन्होंने बताया कि हिमाचल में संभवतः यह पहला परीक्षा फोरम है, जिसके माध्यम से बच्चे ऑनलाइन पढ़ रहे हैं  और आपस में ज्ञान का आदान-प्रदान कर रहे हैं। 12वीं कक्षा की सुजाता, सुरभि,  ज्योति, सुरेश, राजेश, अभिषेक सुरक्षा आदि विद्यार्थियों को जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन जैसी आपात स्थिति में इस तरह का एग्जाम फोरम देश-प्रदेश के लाखों बच्चों कारगर साबित होगा और अन्य बच्चों को भी आधुनिक तकनीक के प्रति प्रेरित करेगा ।