पालमपुर बाजार में आज से दौड़ेगी गाडि़यां

पालमपुर – पालमपुर बाजार को मालरोड बनाए जाने का मामला अभी ठंडे बस्ते में पड़ गया है।  पालमपुर के तमाम व्यापारियों ने इसका विरोध किया है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक पार्किंग व अन्य व्यवस्थाओं का  प्रावधान नहीं होगा, तब तक  माल रोड के कंसेप्ट के बारे में नहीं सोचा जा सकता है । बता दें कि  शुक्रवार से पालमपुर बाजार में चल रहे  टू व्हीलर  की आवाजाही पांच से शाम आठ बजे तक बंद कर दी थी। इस बारे में पालमपुर प्रशासन  ने तर्क दिया कि माल रोड की तर्ज पर पालमपुर बाजार में पांच से आठ बजे तक  वाहन नहीं चलाए जाएंगे, ताकि लोग आराम से खरीदारी कर सकें।  पालमपुर के व्यापारियों को यह निर्णय नागवार लगा तथा  इसका कड़ा विरोध किया गया, जिसके चलते शनिवार सुबह नौ से लेकर 11 बजे तक दुकानें बंद रखी गई । इसके पश्चात  पालमपुर के एसडीएम धर्मेश रामोत्रा व डीएसपी अमित शर्मा के साथ  एक बैठक का आयोजन किया गया,  जिसमें व्यापारियों ने अपनी तमाम समस्याओं को रखा । बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे के खराब होने का मुद्दा भी बैठक में उठा। व्यापारियों की समस्या को  समझते हुए प्रशासन ने रविवार से शहर में लॉकडाउन से पहले की ट्रैफिक व्यवस्था  बहाल करने की घोषणा कर दी है।  पालमपुर के डीएसपी अमित शर्मा ने बताया कि पांच जुलाई से लॉकडाउन से पहले की ट्रैफिक व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी , जिस कारण बाजार से  वन-वे  चोपहिया वाहन भी गुजरना शुरू हो जाएंगे। बता दें कि दो जून से दोपहिया वाहनों को बाजार से चलने की इजाजत दे दी गई थी। अब एक तरफा ट्रैफिक व्यवस्था के चलते चोपहिया वाहन भी बाजार से होकर गुजर सकेंगे। संयुक्त व्यापार मंडल के प्रधान संजीव सोनी ने बताया कि प्रशासन ने व्यापार मंडल को विश्वास में न लेकर शाम पांच से लेकर आठ बजे तक बाजार में वाहनों की आवाजाही बंद कर दी थी, जिसके चलते व्यापारियों का कारोबार ठप हो गया था। कोविड-19 के चलते मात्र 25 फीसदी कारोबार हो रहा है, लेकिन बाजार में वाहनों की आवाजाही में रोक लगने के कारण ग्राहक नहीं पहुंच पा रहे थे। संजीव सोनी ने व्यापारियों की इस समस्या को हल करने के लिए  एसडीएम धर्मेश व डीएसपी अमित शर्मा का आभार व्यक्त किया है ।