पालमपुर में कारगिल हीरो को सेल्यूट

By: Jul 8th, 2020 12:20 am

शहादत दिवस पर परिजनों संग लोगों ने कैप्टन विक्रम बतरा को दी श्रद्धांजलि, सोशल नेटवर्क पर भी छाया‘ये दिल मांगे मोर

पालमपुर-21 बरस पूर्व कारगिल युद्ध में अपनी बहादुरी का परचम लहराने वाले शहीद कैप्टन विक्रम बतरा को उनके शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पालमपुर में बतरा मैदान के निकट स्थापित उनकी प्रतिमा पर शहीद के परिजनों सहित आम जनता ने अपने वीर सपूत को श्रद्धासुमन अर्पित किए। कारगिल युद्ध में पाकिस्तानी घुसपैठियों के लिए दहशत का पर्याय बने शेरशाह कैप्टन विक्रम बतरा ने सात जुलाई, 1999 को शहादत का चोला ओढ़ा था। मंगलवार सुबह शहीद के पिता जीएल बतरा और माता कमलकांता बतरा ने अपने बेटे की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। अशोक चक्र विजेता मेजर सुधीर वालिया के परिजनों ने भी कैप्टन विक्रम बतरा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उधर , सोशल नेटवर्क साइट्स पर भी शहीद कैप्टन विक्रम बतरा को खूब याद किया गया। कारगिल युद्ध में कैप्टन विक्रम बतरा द्वारा किया गया ‘ये दिल मांगे मोर‘ का उद्घोष सोशल नेटवर्क साइट्स पर छाया रहा। ‘मैं भी विक्रम बतरा ‘ मुहिम से जुड़ने के साथ अनेक लोगों ने अपने-अपने तरीके से वीर सपूत को याद किया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App