पांच दर्जन कामगार इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन

By: Jul 13th, 2020 12:20 am

नालागढ़-नालागढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले को लेकर प्रशासन पूरी एहतियात बरत रहा है। नालागढ़ के भाटियां स्थित सारा टैक्सटाइल में कोरोना के एक साथ एक ही जगह 29 मामले पॉजिटिव आने और इनके क्षेत्र के विभिन्न आवासीय कालोनियों में रहने के बाद इनकी पहचान की गई और करीब पांच दर्जन कामगारों को नालागढ़ महाविद्यालय के छात्रावास में इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन कर दिया गया है, जबकि अन्य करीब 30 लोगों को यहां  क्वारंटाइन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार  सारा टैक्सटाइल उद्योग में 33 मामले प्रकाश में आ चुके हैं और बताया जाता है कि करीब 1100 कामगारों की पहचान करते हुए इन्हें सूचीबद्ध किया गया है। कंपनी के कामगार नालागढ़ शहर सहित भाटियां, सल्लेवाल, ढाणा, सनेड़, न्यू नालागढ़ आदि जगहों व आवासीय कालोनी में रह रहे हैं, जिन्हें प्रशासन द्वारा एहतियातन इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन केंद्र भेज दिया गया है और इनकी सैंपलिंग की जा रही है। उधर, इन कामगारों के अलावा नालागढ़ शहर में महिला के संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। रविवार को दो घंटे के लिए पूरे बाजार को बंद करके सेनेटाइज किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष धर्मेंद्र राणा ने लोगों से कोरोना से बचने के लिए सतर्क रहने की अपील जारी की है।  एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि शहर सहित अन्य जगहों की आवासीय कालोनी में रह रहे सारा टैक्सटाइल के कामगारों को इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन किया गया है और करीब 12 दर्जन कामगारों की पहचान हुई है, जिसमें से पांच दर्जन इंस्टीच्यूशनल कर लिए गए हैं, जिसमें नालागढ़ शहर से दो दर्जन कामगार शामिल हैं। उन्होंने कहा कि शहर को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App