पांच करोड़ से बनेगा घरेड़ साई मार्ग

दून के विधायक परमजीत पम्मी ने रखी विकास कार्याें की आधारशिला

बीबीएन दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह ने कहा कि वह दून को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के तौर पर विकसित करने के लिए दिन-रात प्रयास कर रहे है। सीएम जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से दून में रिकार्ड विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, शहर से लेकर गांव और मैदानी क्षेत्र से लेकर पहाड़ी इलाके विकास की नई इबारत लिख रहे है। उक्त शब्द दून के विधायक परमजीत पम्मी ने पांच करोड़ की लागत से बनने वाले घरेड़ साई मार्ग व 49 लाख की लागत से निर्मित होने वाली आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के शिलान्यास अवसर पर कहे। उन्होंने बताया कि इस सड़क मार्ग के निर्माण का टेंडर हो गया है और जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा घरेड़ में बनने वाली आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी को भी अपना भवन नसीब होगा इस भवन के निर्माण पर 49 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। पम्मी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ काम कर रही सरकार ने दून विधानसभा हलके के साथ-साथ पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास किया है। इस अवसर पर सबंधित विभागों के अधिकारी, भाजपा उपाध्यक्ष कृष्ण कौशल, सोमा देवी, पूर्व प्रधान मेहर चंद, हेतराम, रामप्रताप, प्रेम सागर, बंसी लाल, हरिराम, भूपिंद्र कुमार, हरीश कुमार, मोहन लाल, लेखराज, रामपाल, सतनाम, गुरदेव, रामलोक, अमर सिंह, प्रेम चंद, पूर्व प्रधान लाजपत वर्मा, उपप्रधान मस्त राम, हरदेव, रामचंद व अन्य लोग मौजूद रहे।