पानी की बूंद-बूंद को तरसा सुनेहड़ 

By: Jul 12th, 2020 12:20 am

पानी की सप्लाई न आने से ग्रामीणों को झेलनी पड़ रहीं दिक्कतें, राहत को फरियाद

जवाली-नगर पंचायत जवाली के अधीन वार्ड नंबर आठ के सुनेहड़ में लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं। करीबन 60 घर पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं तथा ऐतिहासक नौण से सिर पर घड़े उठाकर पानी ला रहे हैं। ग्रामीणों में कमल किशोर, प्रीतम, राकेश कुमार, डिंपल कुमारी, मीरा देवी, अंजु बाला, कांता देवी, रशपाल सिंह, सतीश कुमार, देस राज, कश्मीर सिंह, सोम राज व जगदीश इत्यादि ने कहा कि रोजाना नलों के पास जाते हैं, लेकिन पानी की सप्लाई न आने से मायूस होकर लौट आते हैं। उन्होंने कहा कि एकमात्र हैंडपंप भी खराब पड़ा है। न पीने के लिए पानी मिल रहा है और न ही पशुओं को पिलाने व नहाने के लिए पानी नसीब हो रहा है।   उन्होंने कहा कि विभाग को अवगत करवाया गया तो विभाग आज-कल पानी छोड़ने की बात कह रहा है। इस बारे में जल शक्ति विभाग जवाली के एक्सईएन विशाल जसवाल ने कहा कि मोटर खराब होने के कारण समस्या हुई है तथा मोटर ठीक होकर आ गई है, जिसको डाला जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App