पांवटा में चेन छीनने की कोशिश

By: Jul 8th, 2020 12:20 am

शुभखेड़ा के पास बाइक सवार युवकों ने महिला से की छीनाझपटी, शोर मचाने पर हुए फरार

पांवटा साहिब-कोरोना महामारी के बीच पांवटा साहिब में स्नेचिंग गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है। मामला मंगलवार दोपहर का है, जब शुभखेड़ा के पास बाइक पर सवार दो युवकों ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीनने का असफल प्रयास किया। हालांकि महिला के चिल्लाने पर युवक बाइक पर मौके से फरार हो गए, लेकिन इस घटना ने संकेत दे दिया है कि करोना काल में बेकार हो रहे युवक स्नैचिंग जैसी वारदात को अंजाम देने लगे हैं। लंबे समय के बाद स्नेचिंग की कोशिश का मामला सामने आने से पुलिस के लिए भी एक संकेत दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के बेहडे़वाला स्थित डिफेंस कालोनी की एक महिला अपनी स्कूटी पर पांवटा साहिब आई थी। वापसी में शुभखेड़ा के पास एक निजी स्कूल के पीछे की तरफ  की गली में बाइक पर सवार दो युवकों ने महिला को रोका। पहले तो वह किसी का पता पूछने लगे, लेकिन फिर एक युवक बाइक से उतर गया और महिला का हाथ पकड़ लिया। जब महिला ने हाथ छुड़ाने की कोशिश की, तो युवक ने महिला के गले मे पहनी सोने की चेन छीनने का प्रयास किया। छीना झपटी में चेन टूट गई और महिला के कपड़ों में अटक गई। इतने में महिला ने जोर-जोर से शोर मचाया, जिसके बाद दोनों युवक मोटरसाइकिल पर वहां से बाइपास चौक की तरफ  भाग गए, उसके बाद महिला ने पुलिस थाना जाकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई। हालांकि इस दौरान महिला मोटरसाइकिल का नंबर नहीं देख पाई, लेकिन उसका कहना है कि वह सामने आने पर युवकों को पहचान लेगी। उधर, थाना प्रभारी पांवटा संजय कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस महिला द्वारा बताए गए युवकों की तलाश में जुट गई है। चौक के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे तथा महिला से भी फुटेज में संदिग्ध मिलने वाले बाइक सवारों की पहचान करवाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App