पांवटा साहिब में शराब बेचने वालों ने मचाई लूट

पांवटा साहिब –पांवटा साहिब शराब ठेकों पर मूल्य से अधिक रेट पर शराब बेची जा रही है। बियर और व्हिस्की पर 30 से 50 रुपए तक ठेकेदार द्वारा अधिक वसूली की जा रही है।  पांवटा साहिब व्यापार मंडल के चेयरमैन और पार्षद संजय सिंघल ने यह आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में एक दर्जन के करीब शराब के ठेके खोले गए हैं। शराब ठेकेदार की मिलीभगत से शराब के शौकीन लोगों की जेब में डाका डाला जा रहा है। 110 रुपए की बीयर पर 40 से 60 रुपए तक अधिक वसूली की जा रही है। इतना ही नहीं व्हिस्की और स्कॉच पर भी 50 से 60 रुपए अधिक वसूल किए जा रहे हैं। वही शराब के ठेकों पर बिना मास्क लगाए शराब  बेची जा रही है। लोगों ने एक वीडियो भी बनाया है जिसमें साफ   पता चल रहा है कि ठेकों पर न तो  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और न ही मास्क लगाया जा रहा है। संजय सिंघल ने बताया कि आबकारी एवं कराधान विभाग को इस बारे जानकारी दे दी है। वहीं आबकारी व कराधान विभाग के अधिकारी का कहना है कि यदि ऐसा हो रहा है तो कड़ी  कार्रवाई की जाएगी।