पहले कोरोना टेस्ट, फिर मिलेगी होटल में एंट्री

By: Jul 5th, 2020 12:20 am

डलहौजी – फेडरेशन ऑफ  होटल एसोसिएशन डलहौजी के मुख्य संरक्षक मनोज चड्डा ने कहा कि अनलॉक-टू में सरकार ने सशर्त पर्यटन गतिविधियों को खोलने का फैसला लेकर पर्यटन कारोबार से जुड़े सभी लोगों को बड़ी राहत प्रदान की है। इसके साथ ही प्रदेश में ठप चल रही पर्यटन गतिविधियों को दोबारा पटरी पर लाने की तैयारी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार के फैसले मुताबिक हिमाचल में आने से 72 घंटे पहले पंजीकृत लैब से टेस्ट करवाना होगा। इससे स्पष्ट है कि जो पर्यटक प्रदेश में आना चाहते हैं उन्हें पहले अपना कोविड टेस्ट करवाना होगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सरकार की ओर से एसओपी जारी करने के साथ ही डलहौजी में होटलों को शुरू करने की प्रक्त्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जीएसटी के आधार पर पर्यटन कारोबारियों को प्रदेश सरकार की ओर से आसान ऋण की सुविधा देने की जो बात कही गई है उससे भी कारोबारियों को अपना व्यापार दोबारा शुरू करने में आर्थिक सहायता मिलेगी। उधर, होटल एसोसिएशन डलहौजी के मुख्य सलाहकार गौरव खन्ना और महासचिव हरप्रीत सिंह हालांकि कोरोना काल में पर्यटन गतिविधियां शुरू होने में कारोबारियों को शुरुआत में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन होटल संचालकों को आगामी तीन चार माह बाद सकारात्मक परिणाम नजर आने लगेंगे और उम्मीद है कि कारोबार पटरी पुनः लौट आएगा उन्होंने सरकार से मांग की है कि पर्यटन गतिविधियां शुरू करने के लिए जो नियमावली लागू की जा रही है उसको सख्त न करके आसान किया जाए ताकि पर्यटकों व कारोबारियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। होटल एसोसिएशन डलहौजी के अध्यक्ष नरेंद्र पुरी व उपाध्यक्ष कर्ण मोंगा ने कहा कि अब होटल तथा अन्य पर्यटन से जुड़े व्यवसायियों को उम्मीद की किरण जगी है कि उन्हें आने वाले दिनों में कुछ न कुछ आक्यूपेंसी अवश्य मिलेगी। प्रदेश को पर्यटकों के लिए खोलना एक सराहनीय फैसला है। बहरहाल, कोरोना काल में पर्यटन से जुड़े कारोबारियों के लिए इस फैसले से उम्मीद की नई किरण जागी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App