पांच महीने मुफ्त अनाज, प्रवासी मजदूरों को किराए पर घर, बैठक में केंद्रीय सरकार ने लिया फैसला

By: Jul 8th, 2020 5:30 pm

नई दिल्ली — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई। कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी। पांच महीने मुफ्त अनाज, प्रवासी मजदूरों को किराए पर घर, जनरल इंश्योरेंस कंपनियों में 12 हजार 750 करोड़ रुपए के निवेश को लेकर बैठक में फैसले लिए गए। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पिछले तीन महीने में 81 करोड़ लोगों को प्रति व्यक्ति हर महीने पांच किलो अनाज मुफ्त मिला है, जो अनाज दो रुपए और तीन रुपए में मिलता है वह मिलता रहा, लेकिन ये अनाज मुफ्त मिला है। इसका मतलब है कि पिछले तीन महीने में प्रति व्यक्ति को 15 किलो अनाज मिला। प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि पिछले दिनों पीएम मोदी ने इसे विस्तार करने की घोषणा की। आज मंत्रिमंडल ने उसको लागू किया है। जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर तक ये योजना लागू रहेगी, जिसमें एक व्यक्ति को पांच किलो मुफ्त अनाज मिलेगा। उन्होंने कहा कि पहले तीन महीने में एक करोड़ 20 लाख टन अनाज दिया गया और आने वाले पांच महीने में दो करोड़ तीन लाख टन अनाज मुफ्त दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस योजना का खर्च एक लाख 49 हजार करोड़ रुपए है। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि आजादी के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है कि आठ महीने 81 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App