पांगी-किलाड़ के विकास को एक करोड़

By: Jul 30th, 2020 12:20 am

कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने प्रशासनिक अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने के दिए निर्देश

केलांग-कृषि, आईटी एवं जनजातीय विकास मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि किलाड़ व पांगी क्षेत्र के विकासात्मक कार्यों पर एक करोड़ खर्च किया जाएगा। मंत्री किलाड़ में परियोजना सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। मंत्री ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि अपनी प्राथमिकताएं तय करें और कार्य अवधि को ध्यान में रखते हुए कार्य को पूर्ण करें।

उन्होंने एकलव्य भवन निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने के साथ ही विभिन्न विभागों के चल रहे विकासात्मक कार्यों को गति देने की बात कही। मिंधल माता मंदिर के सौंदर्यीकरण, सामूदायिक भवन व सुलभ शौचालय के लिए 50 लाख रुपए, चंस्क महिला मंडल भवन निर्माण के लिए आठ लाख, फिनडूर महिला मंडल भवन बनाने के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। मंत्री ने पांगी घाटी के चांगली व अपर कूफा संपर्क सड़क भूमि का भी पूजन किया। मंत्री ने लोक निर्माण विभाग को वर्ष 2021 तक पांगी घाटी के शेष रहे 16 गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने बहाव सिंचाई योजना सुगलवास के पुननिर्माण कार्य का शिलान्यास किया। बैठक में पांगी भरमौर के विधायक जिया लाल कपूर विशेष रूप से उपस्थित रहे। विधायक कपूर ने मंत्री के पांगी किलाड़ आने पर स्वागत किया तथा किलाड़ दौरे में एक करोड़ रुपए से अधिक धन राशि विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए देने पर मंत्री सहित मुख्यमंत्री का आभार जताया। कृषि मंत्री लाहुल व पांगी घाटी के चार दिवसीय दौरे पर 24 जुलाई को लाहुल पहुंचे थे। दौरे के दौरान उन्होंने लाहुल सहित पांगी प्रशासन को निर्देश दिए कि समय अवधि को ध्यान में रखकर विकास के कार्यों को गति दें, ताकि कार्य समय पर पूर्ण हो सके। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान का भी प्रयास किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App