पंजाब के बठिंडा थर्मल प्लांट बंद किए जाने से आहत किसान ने की आत्महत्या, पहचान जोगिंदर सिंह (60) के रूप में

By: Jul 2nd, 2020 12:04 am

बठिंडा – पंजाब के बठिंडा थर्मल प्लांट के बाहर एक किसान ने प्लांट बंद करके उसकी जमीन बेचे जाने के विरोध में आज सुबह जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली । मृतक किसान की पहचान जोगिंदर सिंह (60) के रूप में की गई है । वह संगरूर जिले की चीमा मंडी का रहने वाला था । उसके हाथ में भारतीय किसान यूनियन (उगराहां) का झंडा तथा तख्ती थी जिस पर लिखा था ,गुरूनानक थर्मल प्लांट है बठिंडा की ऐतिहासिक शान और मैं इसे बेचे जाने तथा बंद होने के विरोध में दे रहा हूं अपनी जान ।,उसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गयी । शव को सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है । इस मौके पर भाकियू के नेता तथा थर्मल प्लांट के कर्मचारी मौजूद थे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App