पंजावर में आधे रेट पर मिल रहीं दवाइयां

ऊना-हरोली उपमंडल के तहत पंजावर में लुधियाणा में खोले गए मोदी खाना की तर्ज पर लोगों को सस्ते दामों पर दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है। मेडिकल स्टोर संचालक चौधरी हरमिंद्र सिंह कोरोना काल में लोगों को बाजार से आधे रेट पर दवाइयां उपलब्ध करवाकर मानवता की मिसाल पेश कर रहे है। चौधरी हरमिंद्र सिंह की उक्त दिलेरी के चर्चे क्षेत्र में काफी हो रहे हैं। यहीं नहीं हरमिंद्र सिंह पिछले काफी वर्षों से बुजुर्गों, निर्धन व जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क दवाइयां भी दे रहे हैं। इसके अलावा समाजसेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रहे है। चौधरी हरमिंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस बीमारी के चलते आज देश सहित प्रदेश के लोग भी काफी प्रभावित हैं। कई लोगों का रोजगार छीन गया हैं। लोग आर्थिक समस्या से जूझ रहे है। ऐसे में कोई भी लोग बीमारी के दौरान दवाइयां से बंचित न रहें, इसके लिए वे लोगों को आधे दाम पर दवाइयां उपलब्ध करवा रहे है। उन्होंने कहा कि मुसीबत के समय अगर किसी के काम आ जाए तो इससे बड़ा पुण्य का काम क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह समय एक-दूसरे का साथ निभाने का हैं, न कि पैसे कमाने का। उन्होंने कहा कि पैसे आगे भी कमाएं जा सकते हैं। इस समय जनता की सेवा जरूरी हैं। बताते चले कि चौधरी हरमिंद्र सिंह लोगों को सस्ते दरों पर दवाईयां उपलब्ध करवाने के साथ-साथ समाजसेवा के क्षेत्र में भी अपनी अग्रणी भूमिका अदा कर रहे है। गांव में अगर कोई गंभीर बीमारी से पीडि़त होता है तो हरमिंद्र सिंह उसके दुख दर्द को सांझा करने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवा रहे है।