परीक्षा के परिणाम घोषित करने की तैयारी में जुटा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, एक दिन पहले मिल जाएगी रिजल्ट की खबर

By: Jul 13th, 2020 12:06 am

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) परीक्षा के परिणाम घोषित करने की तैयारी में जुट गया है। सीबीएसई के दसवीं व बारहवीं का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी होने की संभावना जताई जा रही है। बताया गया कि जिस दिन परिणाम जारी किए जाएंगे उसके एक दिन पहले छात्रों को सूचना मिल जाएगी। सीबीएसई के हाईस्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 20 फरवरी से 13 मार्च तक हुई थी। अब जब से सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट की अटकलें शुरू हुई हैं, जिसके बाद सीबीएसई के 10वीं और 12वीं छात्र-छात्राओं की बैचेनी बढ़ गई है। बता दें कि इस बार कोरोना काल के चलते 10वीं व 12वीं के छात्रों की कुछ विषयों की परीक्षा रद्द हुई, जबकि बची हुई परीक्षाएं पहली जुलाई से भी नहीं हो पाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App