परिवहन मंत्री को बताई समस्याएं

By: Jul 4th, 2020 12:20 am

कुल्लू-मंडी निजी बस आपरेटर संघ ने की गोविंद सिंह ठाकुर से मुलाकात

कुल्लू-बस संचालन में आ रही कठिनाइयों को निजी आपरेटरों ने परिवहन मंत्री के समक्ष रखा। कुल्लू जिला निजी बस ऑपरेटर संघ और मंडी जिला निजी बस आपरेटर संघ के के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को नरेश करीर की अध्यक्षता में परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर से मिला। इस दौरान जिला  एवं प्रदेश में निजी बसों के संचालन संबंधी आ रही कठिनाइयों एवं परेशानियों से अवगत कराने के साथ-साथ विस्तारपूर्ण चर्चा मंत्री के साथ की। कुल्लू जिला निजी बस आपरेटर संघ के अध्यक्ष रजत जम्वाल ने बताया कि डीजल के मूल्य में अत्यधिक वृद्धि होने के कारण बसों के संचालन उपरांत दैनिक खर्च भी पूरे नहीं हो रहे हैं। जिसके लिए निजी बस आपरेटर किराए में वृद्धि की मांग करते हैं और न्यूनतम किराया हिमाचल प्रदेश में देश के अन्य राज्यों से सर्वाधिक कम है।  इस विषय पर भी सरकार को विचार अवश्य करना चाहिए। इसके साथ ही कोरोना महामारी के चलते बसों में सवारियां बहुत कम आ रही हैं और जिले में अभी परिवहन व्यवस्था पूर्ण रूप से आरंभ नहीं हुई है। प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री से टैक्स में छूट 31 मार्च 2021 तक सुनिश्चित करने की मांग की है। इसके अलावा कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमें बसों के रूट परमिट पर बदलने की समयसीमा सात वर्ष से बढ़ाकर 12 वर्ष करना, रूट परमिट हस्तांतरण प्रक्रिया पुनः क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा सुनिश्चित करना आदि है।  इस मौके पर महासचिव विनय गोयल, भूपेश नंदन, अनवर भारती, नीलम मिश्रा, दलीप चंबियाल, जयवंत शर्मा व मंडी जिला से अध्यक्ष गुलशन दीवान, भूपेंद्र रावत, महिंद्र शर्मा उपस्थित रहे। परिवहन मंत्री ने आश्वासन दिया है कि कुल्लू जिला के निजी बस आपरेटरों द्वारा जो मांगें रखी गई हैं वे एकदम उचित है।  शीघ्र विभाग को इन विषयों पर आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश जारी कर जल्द राहत प्रदान करेंगे और बसों का संचालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App