पार्वती प्रोजेक्ट के करंट से युवक की मौत, परिजनों के विरोध के चलते छह घंटे बाद पोस्टमार्टम को भेजा शव

By: Jul 16th, 2020 12:06 am

सैंज  – पार्वती परियोजना चरण-2 के सैंज स्थित शक्तिगृह के पास हाई ट्रांसमिशन बिजली लाइन में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है। यह दर्दनाक हादसा बुधवार सुबह करीब आठ बजे हुआ, जब परियोजना में ठेकेदार के तहत कार्यरत रैला पंचायत के शारण गांव का एले राम (33) पुत्र इंद्र चंद लाइन में आई तकनीकी ख़राबी को दुरुस्त करने के लिए मरम्मत कर रहा था, लेकिन जैसे ही इलेक्ट्रिशियन पोल पर चढ़ा,लाइन ने करंट पकड़ा और युवक ज़मीन पर गिरते ही मर गया। उधर इस घटना के बाद घाटी के सैंकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और एनएचपीसी के खि़लाफ़  नारबाजी की। सूचना मिलते ही सैंज पुलिस भी मौके पर पहुंची और उग्र भीड़ को शांत करने का प्रयास किया। परिजनों और ग्रामीणों के विरोध के चलते शव को छह घंटे तक रोका गया। पंचायत प्रधान खिमदासी, उपप्रधान बाल मुकुंद ने कहा कि क्षेत्र में आज से पूर्व भी एनएचपीसी की लापरवाही से इस तरह के हादसों में घाटी के युवाओं को जान गंवानी पड़ी है। बुधवार को हुए इस हादसे से आक्त्रोशित भीड़ को शांत करने के लिए बंजार के उपमंडलाधिकारी हेम चंद वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और पीडि़त परिवार को प्रशासन की ओर से 30 हज़ार रुपये फौरी राहत प्रदान की गई तथा उनकी मौजूदगी में पंचायत प्रतिनिधियों के हस्तक्षेप पर मृतक की पत्नी को एनएचपीसी की ओर से स्थायी रोज़गार व एक अतिरिक्त सदस्य को रोज़गार तथा एनएचपीसी कॉलोनी में परिवार को रहने की सुविधा, मृतक को मिलने वाला वेतन उसकी पत्नी को देने तथा मृतक के बच्चों को स्नातक स्तर तक एनएचपीसी की ओर से शिक्षा खर्च तथा परिवार को तुरंत पांच लाख देने का समझौता करवाया ऊधर पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App