पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने जांचा पड्यालग गोसदन

By: Jul 14th, 2020 12:20 am

घुमारवीं-ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने रविवार को गोसदन पड्यालग का निरीक्षण किया तथा गोसेवा समिति के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गोमाता को लावारिस घूमने से बचाने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने गोसेवा समिति पड्यालग के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस गोसदन में आने वाली समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि गोसदन में डंगे के निर्माण में जीतना भी खर्च आएगा उसे उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने समिति को अधिक से अधिक गाय व बैल को रखने की बात कही व सरकार की तरफ  से सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर समिति ने मंत्री वीरेंद्र कंवर व गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा को सम्मानित भी किया। समिति के प्रधान राम चंद बरूर ने गोसदन में आने वाली समस्याओं को ध्यान में लाया व मांग पत्र सौंपा। इस अवसर पर एसडीएम शशिपाल शर्मा, पशु पालन विभाग के डिप्टी डायरेक्ट अविनाश शर्मा, बीडीओ घुमारवी  जीतराम, दधोल पंचायत के प्रधान बलदेव, समिति के पदाधिकारी नरोतम दत्त शर्मा, नरेश नड्डा, रविंद्र शर्मा, चमन लाल, जेके शर्मा, नंद लाल शर्मा, रोशन लाल कौंडल, कृष्णा नंद भारद्वाज व कमलेश सहित अन्य उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App