पटना में बढ़ा कोरोना का कहर, 10 से 16 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन, जरूरत के सामान वाली दुकानें रहेंगी खुली

By: Jul 8th, 2020 5:19 pm

पटना— बिहार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों ने हड़कंप मचा दिया है। बुधवार को एक दिन में राज्य के अलग-अलग जिलों से 700 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें से 200 से भी ज्यादा केस सिर्फ राजधानी पटना के हैं। पटना के हालात को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिला में 10 से 16 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी कर दिया है। लॉकडाउन के चलते जिला के सभी धार्मिक स्थलों को फिर से लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के दौरान जरूरत के सामान वाली दुकानें एक दिन में दो चरणों में खोलने की इजाजत दी गई है। संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान फल सब्ज़ी, मांस-मछली की दुकानें सुबह छह से सुबह के 10 बचे तक खुलेंगी और फिर बंद हो जाएंगी। इसके बाद दुकानें शाम 4 से 7 तक ही खुलेंगी। संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान हॉस्पिटल, बैंक, बीमा ऑफिस और एटीएम को इस से बाहर रखा गया है। उनकी सेवाएं पहले की तरह की जारी रहेंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App