पीएम केयर्स फंड में दिए दस लाख रुपए

By: Jul 17th, 2020 12:20 am

डलहौजी – शहर के अग्रणी संस्थान डलहौजी पब्लिक स्कूल डलहौजी के निदेशक डा. कैप्टन जीएस ढिल्लों ने पीएम केयर्स फंड में दस लाख रुपए का सहयोग दिया है। यह प्रदेश के किसी भी निजी स्कूल से अब तक का सर्वाधिक योगदान है। उल्लेखनीय है कि शिक्षा के क्षेत्र में भी डीपीएस अपनी एक अलग पहचान रखता है। डीपीएस से शिक्षित विद्यार्थी वर्तमान में कई उच्च पदों पर आसीन हैं। डीपीएस में विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा द्गदान करने के साथ-साथ डा. कैप्टन जीएस ढिल्लों सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर सहयोग करते हैं। डलहौजी के पर्यटन के क्षेत्र में निखारने के उद्देश्य से भी डा. कैप्टन जीएस ढिल्लों प्रयासरत हैं। डा. ढिल्लों द्वारा डीपीएस स्कूल परिसर में एक सैन्य पार्क जिसे बीजी पार्क का नाम देकर विकसित किया है। जहां कि मिग 21 सहित अन्य कई सेना से जुड़े साजो सामान प्रदर्शित किया गया है, जोकि युवाओं को देश प्रेम के प्रति प्रेरित करता है। कोरोना काल दौरान भी डीपीएस स्कूल प्रबंधन द्वारा कोरोना काल में विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई भी करवाई जा रही है। डा. कैप्टन जीएस ढिल्लों का कहना है वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा विश्व जूझ रहा है वहीं देश के लिए इस संकट की घड़ी में हम सब को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए एक ओर जहां सरकार कोविड-19 से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है वहीं हमारा भी दायित्व बनता है कि सरकार की हर संभव मदद करें।

चुवाड़ी में 65 के सैंपल जुटाए

चुवाड़ी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को रेंडम सैंपलिंग के तहत होम क्वारंटाइन 65 लोगों के सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए भेजे हैं। गुरूवार को ककीरा में 29, भराडी व जतरूण में आठ- आठ और चुवाडी में बीस लोगों के सैंपल लिए हैं। इन सैंपलों की रिपोर्ट शुक्त्रवार को आएगी। यह जानकारी बीएमओ समोट डा. सतीश फोतेदार ने दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App