पीटीए, पैट और पैरा अध्यापकों के नियमितीकरण पर कहा थैंक्स

By: Jul 8th, 2020 12:20 am

हमीरपुर-हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ जिला हमीरपुर का एक प्रतिनिधिमंडल  जिला प्रधान सुनील शर्मा की अध्यक्षता में हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर से रविवार को मिला। उनके साथ जिला महासचिव राजेश गौतम, राज्य वरिष्ठ उपप्रधान कमल राज अत्री, ब्लॉक नादौन के खंड प्रधान रितेश शर्मा, राज्य शिकायत निवारण समिति के अध्यक्ष रिपन परमार, प्रधानाचार्य अश्विनी शर्मा, राज्य कार्यकारिणी के संयुक्त सचिव अजय कुमार, डा. विजय ठाकुर भी उपस्थित रहे। संघ के जिला प्रधान ने सबसे पहले विधायक के माध्यम से पीटीए, पीएआरए, पीएटी अध्यापकों के नियमितीकरण का निर्णय जो पिछली कैबिनेट मीटिंग में हिमाचल सरकार द्वारा लिया गया था। उसके लिए माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय शिक्षा मंत्री का आभार प्रकट किया। एवं यह भी कहा कि इस निर्णय से मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री ने अध्यापक हितैषी होने का सबूत दिया है। जिस वजह से अध्यापकों में काफी खुशी का माहौल है। संघ के बाकि सदस्यों ने विधायक के पूछने पर बताया कि इस निर्णय से लगभग 12 हजार शिक्षक लाभांवित होंगे। उसके बाद विधायक से संघ की कुछ चुनिंदा मांगों के उपर विस्तापूर्वक बिंदुबार चर्चा हुई।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App