पहले फाइनल ईयर के एग्जाम होंगे, फिर तय होगा फर्स्ट-सेकेंड ईयर के स्टूडेंट्स का फ्यूचर, सरकार ने लिया फैसला

By: Jul 2nd, 2020 5:34 pm

शिमला। प्रदेश के कालेजों में पढऩे वाले हजारों छात्रों को एग्जाम के लिए अभी सब्र रखना होगा। सरकार ने इस मसले पर बड़ा फैसला लिया है। पेश है एक रिपोर्ट
हिमाचल के कॉलेजों में फर्स्ट व सेकेंड ईयर में करीब 60 हजार छात्र शिक्षा पा रहे हैं। राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि 13 जुलाई के बाद सबसे पहले फाइनल समेस्टर की परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी। उसके बाद अगर स्थिति सामान्य हुई तो कॉलेज में रूसा के तहत पढ़ रहे फस्र्ट व सैंकेंड ईयर के छात्रों की परीक्षाएं करवाई जाएंगी। अगर हालात सामान्य नहीं रहते है,तो े ऐसे में फर्स्ट व सेकेंड के छात्रों को प्रमोट किया जा सकता है। उधर] शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि कोविड की स्थिति ठीक होने के बाद ही इस मसले पर विचार किया जाएंगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App