फार्मेसी प्रोफेशन छात्रों के लिए बेहतर विकल्प

By: Jul 10th, 2020 12:20 am

करियर प्वाइंट विश्वविद्यालस में काउंसिलिंग सेशन में दिए टिप्स

भोरंज – करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय ने लॉकडाउन के चलते बाहरवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों को फार्मेसी प्रोफेशन से अवगत करवाने के उदेश्य से फार्मेसी विभाग ने पांच जुलाई को ऑनलाइन माध्यम से निःशुल्क करियर काउंसिलिंग सेशन का आयोजन करवाया। इस प्रोग्राम में फार्मेसी के डीन प्रोफेसर जितेंद्र सिंह तथा विभागाध्यक्ष अंजना देवी ने एक्सपर्ट के तौर पर छात्रों के साथ वार्तालाप किया। फार्मेसी विभाग के डीन प्रोफेसर जितेंद्र सिंह ने बताया कि इस करियर काउंसिलिंग में लगभग 1500 प्रतिभागियों ने लाभ उठाया तथा हैल्थकेयर साइंस के बारे में उपलब्ध बेहतर जॉब विकल्पों के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि फार्मेसी के विषयों में छात्र विभिन्न प्राइवेट व सरकारी संस्थाओं जैसे कि हास्पिटल, फार्मेसी विजिलेस, रिसर्च, फामुलेशन डिवेलपमेंट, मेडिसिन मेन्युफैक्चरिंग ड्रग एनालिसिस, मेडिसिन मार्केटिंग इत्यादि में अहम पदों पर अपना रोल अदा कर सकता है। फार्मेंसी  विभाग की विभागाध्यक्ष अंजना देवी ने बताया कि करियर प्वाइंट विवि का फार्मेसी विभाग फार्मेंसी काउंसिल ऑफ इंडिया (भारत सरकार) व हिमाचल प्रदेश सरकार से प्रमाणित है तथा बी फार्मेसी व डी. फार्मेसी में बारहवीं मेडिकल व नॉन मेडिकल के विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं। वहीं विवि में चल रहे डी. फार्मेसी आयुर्वेदा में साइंस के साथ-साथ आर्ट्स व कॉमर्स के विद्यार्थी भी दाखिला ले सकते हैं।  ऑनलाइन करियर काउसलिंग की अगली श्रृंखला में सिविल, मकेनिकल व कम्प्यूटर साइंस इजीनिंयरिंग, माइक्रोबायोलॉजी, बोटनी, जूलॉजी, केमिस्ट्री, गणित विज्ञान, फिजिकस, होटल मैनेजमेंट, मैनेजमेंट तथा लॉ विभाग के एक्सपर्ट प्रतिभागी छात्रों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। इस करियर काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए कोई भी इच्छुक छात्र विवि में संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App