फसल का बीमा करवाने के लिए आगे आएं किसान

By: Jul 7th, 2020 12:20 am

कुल्लू –उपायुक्त डा. वर्मा ने कहा कि कुल्लू जिला में मौजूदा साल की खरीफ  की फसल से लेकर वर्ष 2022.23 की रबी की फसलों का बीमा करवाने की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने जिला के किसानों से अपनी फसलों का बीमा करवाने के लिए आगे आने का आग्रह किया है। कृषि विभाग के उपनिदेशक डा. राज पाल ने बताया कि मौजूदा खरीफ की फसल का बीमा करवाने की अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2020 है। इसमें मक्की तथा धान का बीमा करवाने के लिए 48 रुपए प्रति बीघा की दर से प्रीमियम राशि निर्धारित की गई है, जिसमें प्रति हेक्टेयर 30 हजार रुपए तक का बीमा कवर होगा। इसी प्रकार रबी की फसलों में गेहूं तथा जौ की फसल के लिए प्रति बीघा प्रीमियम राशि क्रमशः 36 रुपए व 30 रुपए निश्चित की गई है जिसके तहत 30 हजार रुपए व 25 हजार रुपए का बीमा कवर किसानों को मिलेगा। रबी की फसलों का बीमा करवाने की तिथि 15 दिसंबर, 2020 निर्धारित की गई है।   उन्होंने ने कहा कि यह बीमा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ  इंडिया लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। बीमा करवाने के लिए कंपनी के घनश्याम से उनके मोबाइल नंबर 70188-06168 पर संपर्क किया जा सकता है। ऋणी किसान जो फसल का बीमा नहीं करवाना चाहते हैं, उन्हें बीमा करने की अंतिम तिथि से सात दिन पहले संबंधित बैंक शाखा में लिखित तौर पर सूचित करना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App