फोन बताएगा कब मास्क पहनना है; कोरोना से बचने को हिमाचली गबरू ने दोस्त के साथ मिलकर बनाई ऐप

By: Jul 3rd, 2020 12:06 am

डैहर – वैश्विक महामारी कोरोना वायरस  के महासंकट के साथ-साथ भारत व चीन के बीच जारी विवाद के चलते केंद्र सरकार द्वारा 59 चीनी ऐप पर पूर्ण रूप से बैन लगाया गया है। इसी बीच हिमाचल प्रदेश के एनआईटी हमीरपुर के एमटेक अंतिम वर्ष के छात्र अभिषेक कुमार व बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र आर्यन वर्मा ने कोरोना महामारी से बचाव व सुरक्षा प्रदान करने हेतु विशेष ऐप को तैयार करते हुए इसे गूगल प्ले स्टोर पर लांच किया है। हिमाचल के कांगड़ा निवासी अभिषेक कुमार व यूपी के आर्यन वर्मा ने अदयंत प्रोटेक्टिंग यू-ऐप को तैयार किया गया है। यह ऐप फोन की जीपीएस लोकेशन पर कार्य करती है। जब भी व्यक्ति घर से बाहर निकलता है, तो यह ऐप उसे वॉयस मैसेज भेजते हुए मास्क पहनने व दो गज की दूरी रखने हेतु सचेत करेगी। इसके साथ ही जब व्यक्ति वापस घर लौटेगा, तब फिर से यह ऐप वॉयस मैसेज के माध्यम से व्यक्ति को हाथ धोने व सेनेटाइज करने हेतु सचेत करेगी। ऐप को बनाने वाले दोनों युवाओं अभिषेक व आर्यन ने बताया कि उन्हें इस ऐप को तैयार करने की प्रेरणा कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप, पीएम के वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर बनने की अपील के बाद मिली। ऐप तैयार करने वाले युवकों ने बताया कि यह ऐप पूरे विश्व में कोरोनाकाल में महामारी के बचाव उपायों व नियमों को प्रयोग करने हेतु सचेत करती रहेगी। यह ऐप मुख्यतः प्रयोगकर्ता के मोबाइल जीपीएस पर निर्भर करती है। इस ऐप के संचालन हेतु इंटरनेट की कोई आवश्यकता नहीं होती है।

युवाओं को सरकार करे सपोर्ट

अभिषेक व आर्यन ने बताया कि उन्होंने यह ऐप स्वयं अपने खर्चे पर बिना किसी मदद के तैयार की है। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकारों से निवेदन किया है कि वे भविष्य में उन्हें सहायता प्रदान करें, क्योंकि वे आगे भी नई ऐप बनाने में सक्षम हैं। बस सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App